टिहरी: टिहरी से बुरी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार टिहरी में एक कार खाई में जा गिरी जिसमे दो लोगों की मौत की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी के के सिताकोट सौप मोटरमार्ग पर एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि कार में दो लोग ही सवार थे जो कि सौंप गांव से चमियाला बाजार आ रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ पहुंची और शवों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां शवों का पोस्टमार्टम होगा।