Big NewshighlightTehri Garhwal

टिहरी से बुरी खबर : खाई में गिरा बारात का वाहन, 3 की मौके पर ही मौत

ankita lokhandeटिहरी से बुरी खबर है। जी हां टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र में कोट बिसन मार्ग पर एक बारात का वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। वहीं एक के घायल होने की भी खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे तभी उनकी कार बूढ़ा केदार क्षेत्र में कोट बिसन मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना पर राजस्व प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। पुलिस, एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Back to top button