Big NewsTehri Garhwal

बुरी खबर : उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड सहित देश के लिए एक और बुरी खबर है। बता दें कि देश ने एक और जांबाज सिपाही को खो दिया। आपको बता दें कि नागालैंड में हुए हमले में आज एक जवान शहीद हो गया है जो कि टिहरी गढ़वाल के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं इस हमले में 10 नागरिकों की मारे जाने की भी खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड में हुए आतंकी हमले में पैराशूट रेजीमेंट की 21 वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल ग्राम नौलि टिहरी गढ़वाल, शहीद हो गए हैं। इस खबर से जवान के परिवार में मातम छा गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि कुछ दिनों में उत्तराखंड के तीसरे लाल को देवभूमि ने को दिया। इससे पहले एक सूबेदार की मौत लैंसडौन में हुई थी। दूसरी जवान की मौत ट्रेन से गिरकर हो गई थी वह छुट्टी घर आ रहे थे।

Back to top button