दरअसल सल्ट से शहर आ रही एक बस झिमार के पास पलट गई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे औऱ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बस में 24 स्कूली बच्चों समेत कुल 26 लोग सवार बताए जा रहे हैं. खबर है कि दुर्घटनाग्रस्त बस से अल्मोड़ा खेल महाकुम्भ में शामिल होने के लिए बच्चे आ रहे थे. लेकिन बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर बस बीच सड़क से उतरकर कैसे पलट गई. एक पेड़ के सहारे बस सड़क किनारे अटकी हुई थी वरना बस खाई में गिर सकती थी.