जम्मू कश्मीर से देव भूमि उत्तराखंड के लिए एक बार फिर बुरी खबर है जी हां जम्मू कश्मीर में कुमाऊं रेजीमेंट के जवान की मौत हो गई है।
जानकारी मिली है कि 6 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात जवान दीपक डसीला को हार्टअटैक आया और उससे उसकी मौत हुई। हालांकि सोशल मीडिया पर खबरें ये भी चल रही हैं कि जवान शहीद हुआ है। लेकिन सूत्रों से खबर मिली है कि जवान की ह्रदय गति रुकने से मौत हुई है। वहीं इस खबर से जवान के घर में कोहराम मच गया है।
जानकारी मिली है कि दीपक डसीला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के रुगड़ी गांव के रहने वाले थे। दीपक डसीला घर के इकलौते बेटे थे और पिछले साल उनकी शादी हुई थी। दीपक सिंह डसीला 6 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में उनकी तैनाती राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू कश्मीर में थी।
अभी यह भी खबर है कि गुरुवार को जवान को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। जवान की मां और पत्नी बेसुध हैं। आस पड़ोस के लोगों ने घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही अब जवान का पार्थिव शरीर शुक्र वार को घर पहुंचने की उम्मीद है।