शहीद होने वाले जवानों के नाम राणा मंडोल और जिआउल हक बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि जहां आतंकियों ने जवानों पर हमला किया वो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है इसलिए सेना के जवानों ने संयम बरता। आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमारे आर्मी के जवान रूटीन ड्यूटी पर थे, इसी दौरान तीन आतंकियों ने फायरिंग कर दी. हमले में जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा, यहां जैश का मूवमेंट है. हमलावर कार से आये थे. इनमें 2 पाकिस्तानी और 1 लोकल आतंकी होने की आशंका है.