Big NewsNational

देश के लिए बुरी खबर, ड्यूटी लौट रहे जवान की बीच रास्ते में मौत, मचा कोहराम

Breaking uttarakhand news
पानीपत : पूरे देश के लिए एक दुखद खबर है। एक आईटीबीपी की जवान की ट्रेन हादसे मे मौत हो गई। हादसा झांसी-खजुराहो स्टेशन के बीच हुई। जानकारी मिली है कि समालखा राजीव कालोनी निवासी आईटीबीपी जवान का ट्रेन में सफर करने के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई। वो ट्रेन की चपेट में आ गए थे। वहीं इस हादसे की सूचना उनके यूनिट और परिवार वालों को दी गई। जवान का शव उनके घर लाए जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी मिली है कि जवान की तीन बेटियां और एक बेटा है। पत्नी गृहणी है। जानकारी मिली है कि आईटीबीपी का जवान सुनील 44 बटालियन में वर्तमान में कर्नाटक के बेलगांव में सिटी ड्राइवर के पद पर तैनात थे। 1 अगस्त को वह छुट्टी पर घर आए थे और 23 अगस्त को उसे वापस ड्यूटी पर लौटना था इसलिए वो 22 अगस्त को वह गोवा एक्सप्रेस से बेलगांव के लिए निकला था। 23 अगस्त को उन्हें सूचना मिली कि झांसी- खुजराहो स्टेशन के बीच चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरकर वो ट्रेन की चपेट में आ गए औऱ उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर उनके यूनिट वाले औऱ परिजन पहुंचे। झांसी के अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा गया जहां आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
रेलवे पुलिस ने जानकारी दी कि 23 अगस्त को झांसी व खजराहो के बीच एक अज्ञात शव मिला है।शव की शिनाख्त के लिए रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर ने कपड़े चप्पल और हाथ में गुदा हुआ नाम की तस्वीर शेयर की। शव को झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मैडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराकर रखवा दिया। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त सुनील के रूप में की। इसके बाद आज सुबह आईटीबीपी के जवानों द्वारा तिरंगे में लिपटे शव को समालखा राजीव कॉलोनी आवास पर लाया गया।

Back to top button