देश के लिए एक बार फिर बड़ी खबर है। देश की रक्षा करते हुए एक जवान शहीद होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार डोडा में सुरक्षबलाों का ऑपरेशन बीती रात से जारी है। 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन लॉन्च किया था जो की अभी तक जारी है। वहीं सेना ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. सेना ने हिज्बुल मजाहिद्दीन के कम से कम 2 आतंकियों को घेरा है औऱ उन्हें गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. मुठभेड़ वाली जगह पर हिज्बुल के 2 आतंकी छिपे हुए हैं. माना जा रहा है कि इनमें से एक आतंकी कश्मीर का है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है. दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हो रही है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है. आतंकी घरों की आड़ लेकर छिपे हुए हैं.