डेस्क- आजकल नाबालिग से रेप के आरोपी 80 साल बाबा दिल्ली के एम्स में जांच और ईलाज के लिए आए हुए हैं। लेकिंन लगता है जेल भी बाबा को सुधार नहीं पाई। जी हां हम आसाराम की बात कर रहे हैं । आलम ये है कि आसाराम से खड़ा नहीं रहा जा रहा है लेकिन सेवा टहल में सरकारी ड्यूटी बजा रही नर्स से भी फ्लर्ट करने से नहीं चूक रहा है।
क्या कहा आसाराम ने ?
दरअसल जांच से पहले आसाराम को नश्ता दिया जाना था। नर्स आसाराम के लिए अस्पताल मैन्यू के मुताबिक ब्रेड बटर ले आई। खबर है कि, आशाराम ने नर्स को देखते ही कह दिया, ”तुम ब्रेड के साथ बटर क्यों लाई तुम तो खुद ही मक्खन जैसी मुलायम हो, बटर की क्या जरूरत थी, तुम्हारे गाल भी सेब जैसे लाल हैं, तुम जरूर कश्मीरी होगी तभी तुम्हारे गाल टमाटर सेब जैसे लाल हैं।” यह सुनकर नर्स झेंप गई लेकिंन 80 साल का आसाराम नहीं झेंपा। बताया जा रहा है कि आसाराम ने डॉक्टरों से कहा कि,” अब तो बहुत सारी जांचे हो गई हैं उसे पहले की तरह जवान कर दो,80साल उम्र में मुझे बीमारी ने बूढा बना दिया है।” न जाने किस मिट्टी के बने हैं बाबा जी जो जेल में रहकर भी नहीं बदले हैं
।