Babar Azam Step down As Pakistan Captain: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम का काफी बेकार प्रदर्शन रहा। टीम के वर्ल्ड के बाहर होने के बाद अब बाबर आजम ने कॅप्टेन्सी से इस्तीफा दे दिया। तीनों फॉर्मेट से बाबर ने कप्तानी छोड़ दी है।
सोशल मीडिया पर बाबर ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर बाबर ने खुद कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। साल 2019 में बाबर तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के कप्तान चुने गए थे। कप्तानी छोड़ने पर बाबर ने लिखा, “अभी भी उन्हें वो पल याद है जब PCB ने 2019 में उन्हें पाकिस्तान की कप्तानी के लिए कॉल किया था।’
फैंस को उनके अटूट सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया
आगे उन्होंने लिखा, “वनडे फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंचने के लिए कोच, प्लेयर्स और टीम मैनेजमेंट सभी का सामूहिक एफर्ट था। लेकिन पाकिस्तानी फैंस को उनके अटूट सपोर्ट के लिए बाबर ने आभार व्यक्त किया।’
आगे उन्होंने बताया की वो सभी फॉर्मेट से कप्तान के तौर पर इस्तीफा दे रहे है। पाक कप्तान ने बताया की ये फैसला मुश्किल है लेकिन उनके हिसाब से ये सही वक़्त है।’
बाबर ने ये भी बताया की वो बतौर प्लेयर तीनों फॉर्मेट में खेल जारी रखेंगे। साथ ही नए कप्तान और टीम को सपोर्ट करते रहेंगे।जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कप्तानी की ज़िम्मेदारी के लिए शुक्रिया भी कहा।’
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। लीग मैचों में टीम को सिर्फ नौ मैचों में चार ही जीत हासिल की। जिसकी वजह से वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।
किसके सिर आएंगी कप्तानी?
बता दें की बाबर आजम ने 20 टेस्ट मैचों, वनडे में 43 और टी20 इंटरनेशनल के 71 मुकाबलों में पाकिस्तान के लिए कप्तानी की है। बाबर के कप्तानी के इस्तीफा देने के बाद नए कप्तान के तौर पर दो नाम सबसे ऊपर आ रहे है। खबरों की माने तो टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद और टी20 इंटरनेशनल में शाहीन शाह अफरीदी कप्तान की रेस में बाकी प्लेयर्स से आगे है।