सुशांत मामला गर्माया हुआ है। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई दिग्गज अभिनेत्रियों से पूछताछ की गई। वहीं दीपिका पादूकोण, श्रद्धा कपूरा, रकुल प्रीत का फोन जब्त किया गया जिससे डिलीट डाटा रिकवर किया जाएगा। वहीं करण जौहर की पार्टी वाला वीडियो जांच में सही पाया गया अब एनसीबी कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है। वहीं अब इस ड्रग्स जांच के मामले में योग गुरु बाबा रामदेव भी कूद गए हैं। सुशांत के समर्थन में आते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सुशांत को जानबूझकर नशा दिया गया।
एक निजी चैनल में बाबा रामदेव ने कहा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता है। कहा कि उसे जानबूझ कर नशा दिया गया। बाबा रामदेव ने कहा कि इस मामले पर चुप्पीको समर्थन माना जाएगा। आगे बाबा रामदेव ने कहा कि वो इस मामले पर बड़े अभिनेताओं सलमान खान और अमिताभ बच्चन से फोन पर बात करेंगे। साथ ही कहा कि सुशांत के साथ साजिश हुई और उसकी हत्या की गई। योग गुरु ने कहा कि नशेड़ी देश के आदर्श नहीं है। ड्रग्स लेने वाला अपराधी है और ऐसे पर कार्रवाई होनी चाहिए।