बाबा केदार की डोली गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर लोगों ने बम-बम भोले के जयकारों से डोली का स्वागत किया।
मुख्य बिंदु
बाबा केदार की डोली पहुंची गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर
बाबा केदार की डोली गुरूवार को गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची जहां पर भक्तों ने जयकारों के साथ डोली का जोरदार स्वागत किया। पुजारी शिव लिंग व टी. गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना कर उतारी आरती। आज डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी।
अब ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भक्त कर सकेंगे दर्शन
बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली गुरूवार को आर्मी बैंड और बाबा के जयकारों के साथ गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई थी। यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं के साथ डोली का स्वागत किया। स्थानीय भजन कीर्तन मंडली ने जागर गाकर बाबा से सुख समृद्धि की कामना की।