Big NewsRudraprayag

6 महीने के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, आप भी करिए केदार बाबा के दर्शन

केदारनाथ : भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से हुई। इसके बाद अगले छह महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय पूजा में पुजारी समेत सिर्फ 16 लोग ही शामिल हुए। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।

तड़के तीन बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद तय समय पर सुबह 6.10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए।

Back to top button