रेस और रेस 2 में आपने देखा होगा कि अनिल कपूर एक डिटेक्टिव के रोल में नज़र आते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका किरदार बदल गया गया है। सूत्रों की मानें तो अनिल सलमान ख़ान के पिता के किरदार में नज़र आने वाले हैं, जो एक स्टाइलिश बिज़नेस टाइकून है।
इस फिल्म में सलमान के परिवार के मुखिया के किरदार में होंगे। खबर यह भी है कि पहले यह किरदार अमिताभ बच्चन को ऑफर किया गया था। अमिताभ ने दिलचस्पी भी दिखाई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस ऑफर से इनकार कर दिया तो अनिल को यह रोल ऑफर हुआ। हालांकि पहले उन्होंने भी मना किया था, लेकिन बाद में अनिल को रोल पसंद आया। साथ ही सलमान खान ने भी अनिल से बातचीत की।
खबर यह भी है कि अनिल को इस किरदार के लिए अच्छी फीस भी मिल रही है। अनिल ने इससे पहले रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के पिता का किरदार दिल धड़कने दो में निभाया था। वहीं सलमान के साथ उन्होंने को-स्टार के रूप में बीवी नंबर 1 और नो एंट्री में काम किया है। मजेदार बात यह भी रहेगी कि अनिल कपूर की एक और फिल्म फन्ने खान भी रेस 3 के साथ रिलीज हो रही है और अनिल ही अपनी फिल्म से बॉक्स आॅफिस पर टकरायेंगे। फन्ने खान और रेस 3 दोनों ही फिल्में अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।