Haridwarhighlight

उत्तराखंड : घर से कॉलेज के लिए निकली बीएड की छात्रा, गंग नहर में लगाई छलांग

B.Ed student

रुड़कीः सोनाली पार्क से बीएड की छात्रा गंग नहर में कूद गई। छात्रा को आसफनगर झाल के पास गंगनहर से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा का नाम सोनी निवासी महमूदपुर थाना कलियर है। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। वह मोबाइल भी घर छोड़ गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

वहीं, एक सप्ताह पहले ऋषिकेश गंगा में डूबे गुजरात के युवक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर विगत 20 मार्च को गुजरात का युवक गंगा में डूब गया था। युवक का शव शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने बैराज से बरामद किया है। सूरत गुजरात निवासी मनीष अपने दोस्तों के साथ होली की छुट्टी पर घूमने आया था।

20 मार्च की शाम मनीष ने सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए गंगा में छलांग लगाई। पानी गहरा होने के कारण वह गंगा में लापता हो गया था। तब से ही उसकी तलाश की जा रही थी। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम के सदस्यों ने शव को बाहर निकाला। मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी गई।शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

Back to top button