National

हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना का एक जवान शहीद, 4 सैनिकों को बाहर निकाला

Breaking uttarakhand newsकानपुर : कारगिल के ड्रास की मशकोह वैली में गुरुवार को हिमस्खलन की चपेट में सेना की एक चौकी आ गई, जिससे घाटमपुर के पतारा स्थित गांव बिराहिनपुर निवासी सैनिक 35 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह उर्फ बबलू शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए। स्वजनों के मुताबिक धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर शनिवार को लाया जाएगा।

गुरुवार सुबह मशकोह में सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के चार जवान दब गए। सेना ने तुरंत रेस्कयू ऑपरेशन चलाते हुए बर्फ में दबे चारों सैनिकों को बाहर निकाल लिया पर तब तक हवलदार धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी। तीनों घायल सैनिकों को कारगिल में सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस महीने अब तक जम्मू कश्मीर व लद्दाख में हुए हिमस्खलनों में सात सैनिकों समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button