Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड : फेरे पूरे होते ही दूल्हे को उठा ले गई प्रशासन की टीम, ये है पूरा मामला

aiims rishikesh

 

पिथौरागढ़: दूल्हे के फेरे हो रहे थे कि इस बीच वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई और दूल्हे को अपने साथ ले गई। किसी तरह फेरे पूरे कराए गए। दरअसल, दूल्हे ने कोरोना सैंपल दिया था, जौ पाॅजिटिव आया। इसकी जानकारी लगते ही शादी में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूल्हे को आइसोलेट कर दिया। अब बारात में शामिल लोगों के भी कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे।

जिले के जाखपुरान क्षेत्र के एक गांव से बारात चडांक क्षेत्र के एक गांव गई थी। फेरे चल ही रहे थे कि प्रशासन की टीम गांव में पहुंच गई और फेरे पूरे होने के बाद टीम दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। दूल्हे को आइसोलेशन में भेजने के साथ ही उसके दुल्हन सहित उसके संपर्क में आये लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि दूल्हा चार दिन पहले ही अपने घर पहुंचा था। पहुंचने के बाद उसने कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट चैथे दिन उस वक्त आई, जब दूल्हे के फेरे हो रहे थे। प्रशासन की टीम दूल्हे को अपने साथ ले गई। दुल्हन और संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

Back to top button