जसपुर : ऊधमसिंह नगर के जसपुर में बैंकों के आगे काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते नहीं दिखे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने पहले लोगों को बहुत समझा, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।