Big News : उत्तराखंड: मनचलों की अब खैर नहीं, CPU का एंटी रोमियो स्क्वायड एक्टिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: मनचलों की अब खैर नहीं, CPU का एंटी रोमियो स्क्वायड एक्टिव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
anti romiyo

anti romiyoहरिद्वार: महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों और स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों की अब खैर नहीं। यूपी में पहले ही एंटी रोमियो स्क्वायड बना हुआ है। अब उत्तराखंड में एंटी रोमियो स्क्वायड बन गया है। हरिद्वार में सीपीयू के एंटी रोमियो स्क्वायड ने काम करना शुरू कर दिया है। आज से स्क्वायड ने अभियान शुरू कर दिया है।

हरिद्वार में सीपीयू के एंटी रोमियों स्क्वायड ने उन मनचलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जो स्कूलों के बाहर या आसपास मंडराते रहते हैं। हरिद्वार में सीपीयू की एंटी रोमियो स्क्वायड एक्टिव होकर काम करने लगी है। सीपीयू का स्क्वायड ऐसे युवाओं पर नजर रख रहा है, जो काफी देर से स्कूल के बाहर या आसपास ही घूमत रहते हैं और स्कूल के छुट्टी होते ही लड़कियों को परेशान करने लगते हैं। इस तरह की पुलिस को लंबे समय से शिकायतें भी मिल रही हैं।

Share This Article