हरिद्वार- आपने अभी तक बाइक सवार के हेलमेट ने पहनने पर पुलिस को चालान करते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऑटो चालक का चालान कटते देखा है वो भी किसी और वजह से नहीं बल्कि हेलमेट न पहनने को लेकर. सुनकर थोड़ा अजीब लगा रहा है लेकिन ये सच है.
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
जी हां हरिद्वार पुलिस ने एक ऑटो चालक का बिना हेलमेट पहनकर ऑटो चलाने पर चालान काट दिया। ऑटो चालक ने पांच सौ रुपये का जुर्माना भी भर दिया। चालान पर पीछे बैठी सवारी बिना हेलमेट पाए जाने की बात लिखी देख उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। बाद में पता चला कि चालान पर गलती से डबल हेलमेट लिख दिया गया था। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।
दुपहिया वाहन पर दोनों सवारियों के हेलमेट की अनिवार्यता अभियान
इन दिनों पुलिस का फोकस दुपहिया पर दोनों सवारियों के हेलमेट की अनिवार्यता अभियान पर है। जगह-जगह पुलिस चेकिंग करते हुए चालान काट रही है। गुरुवार को पुलिस ने एक आटो चालक को रोका। पुलिस ने एक हजार रुपये का चालान कटवाने के लिए कहा। ड्राइवर बिट्टू पुत्र इलमचंद ने छूट देने की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने पांच सौ रुपये का चालान काट दिया। पांच सौ रुपये देकर उसने चालान ले लिया। इसके बाद वह सवारियां लेकर चल पड़ा।
सवारियों ने चालान का फोटो खींचकर डाला सोशल मीडिया पर
सवारियों ने बिट्टू से चालान लेकर देखा तो उसमें चालान काटने की वजह पीछे की सवारी बिना हेलमेट बताई गई थी। इस पर सवारियों का माथा ठनका और उन्होंने बिट्टू को यह बात बताई। सवारियों ने चालान का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। शाम तक यह मामला चर्चाओं में आ गया और पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी मिली।
दारोगा ने पहले से चालान पर पीछे की सवारी बिना हेलमेट लिखा हुआ था
पड़ताल में पता चला कि चालान काटने वाले दारोगा ने पहले से चालान पर पीछे की सवारी बिना हेलमेट लिखा हुआ था। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने माना कि गलती से पुलिसकर्मी से ऐसा हुआ है। चालान ऑटो चालक का ही काटा गया है, लेकिन हेलमेट पहनने नहीं, बल्कि दूसरे यातायात नियमों का पालन न करने पर.