उत्तराखंड मे ध्वस्त सिल्कयारा सुरंग में 41 श्रमिकों को बचाने की मेहनत आखिर रंग लाई। दो हफ्ते से अधिक समय तक चलने वाला कठिन अभियान 28 नवंबर को समाप्त हुआ। इस बीच तकनीकी सहायता करने के लिए सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ की जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी डिक्स की सराहना की है।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम फिलिप ग्रीन ने एक्स पर लिखा
ऑस्ट्रेलिया के पीएम फिलिप ग्रीन ने एक्स पर लिखा, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए अधिकारियों धन्यवाद दिया। पीएम ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की विशेष सराहना की है, जिन्होनें मैदान पर महत्तवपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की। गर्व है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने मैदान पर भूमिका निभाई।’
बता दें कि 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा धंस गया था। जिसका मलबा सुरंग के सिल्कयारा किनारे के 60 मीटर हिस्से में जा गिरा। इस सुरंग में मौजूद 41 मजदूर अंदर ही फंस गए। बता दें कि सुरंग के 2 किमी लंबे हिस्से में मजदूर फंसे थे। जिन्हें कल 28 नवंबर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।