Entertainment

Auron Mein Kahan Dum Tha: एक बार फिर नज़र आएगी तब्बू-अजय की जोड़ी, रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू काफी अच्छे दोस्त है। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है। ऐसे में एक बार फिर दोनों की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।

फिल्म का हुआ ऐलान

फिल्म मेकर नीरज पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म लेकर आ रहे है। अजय देवन और तब्बू स्टारर इस फिल्म का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का नाम ‘औरों में कहां दम था’ है। बता दें की नीरज पांडे बेबी’, ‘स्पेशल 26’, ‘द फ्रीलांसर’ जैसी बेहतरीन फिल्में और सीरीज बना चुके है।

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की। एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी फिम का नाम और रिलीज़ डेट का खुलासा किया है। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा “मैं नीरज पांडे के साथ अपने कोलेबोरेशन की रिलीज़ डेट का एलान कर रहा हूं।”

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1731894665266479125

कब रिलीज होगी अजय देवगन-तब्बू की आगामी फिल्म?

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी। फिल्म रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है। हलांकि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की जएंगी या फिर ओटीटी प्लेटफार्म पर इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू एहम किरदार में दिखाई देंगे। इसके अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर आदि कलाकार भी अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी नीरज पांडे द्वारा लिखी गई है।

इन फिल्मों में साथ दिखे तब्बू-अजय देवगन

बता दें की अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी है। दोनों की जोड़ी ने कई धमाकेदार फिल्में दी है। जिसमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। दोनो की जोड़ी ‘भोला’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘विजयपथ’,’हकीकत’, ‘दृश्यम’, ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में देखी जा चुकी है।

Back to top button