रामनगर : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 की अंतिम परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें प्रदीप सिंह, जतिन किशोर, प्रतिभा वर्मा टाॅप थ्री रहे। इसमें उत्तराखंड के रामनगर के शुभम अग्रवाल ने ऑल इंडिया में 43वीं रैंक हासिल की है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें जनरल कैटेगरी के 304 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस के 78 उम्मीदवार, ओबीसी के 251, एससी के129 और एसटी के 67 कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं।
ये हैं टाॅप टेन
प्रदीप सिंह
जतिन किशोर
प्रतिभा वर्मा
हिमांशू जैन
जयदीप सी एस
विशाखा यादव
गणेश कुमार भास्कर
अभिषेक सा
रवि जैन
संजिता मोहापात्रा
2019 के लिए यूपीएसी परीक्षा के लिए 2,304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इन छात्रों के लिए इंटरव्यू की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से मार्च में इंटरव्यू रोकना पड़ा था। जिसके बाद 20-30 जुलाई के बीच इंटरव्यू रखे गए।
तीन चरणों में यूपीएससी की परीक्षा में चयन किया जाता है, इसमें पहले प्रारंभिक, फिर मुख्य और आखिरी में साक्षात्कार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। यूपीएससी की परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) समेत कई सेवाओं मे चयन किया जाता है।