Dehradun : देहरादून में डंप किया गया औली की शाही शादी का 140 क्विंटल कूड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में डंप किया गया औली की शाही शादी का 140 क्विंटल कूड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून: गुप्ता बंधुओं के बेटों की चर्चित 200 करोड़ की शादी का कूड़ शादी के लंबे समय बाद देहरादून में डंप किया गया। कूड़े को ट्रकों में भरकर देहरादून के शीशमबाड़ा में डंप किया जा रहा है। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पालिका जोशीमठ की ओर दो ट्रकों में 140 क्विंटल जैविक कूड़ा देहरादून भेज दिया गया है।

दरअसल, 18 से 22 जून तक औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी हुई थी। समारोह के आयोजन के दौरान हुई पर्यावरणीय क्षति पर हाईकोर्ट ने चमोली जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। नगर पालिका जोशीमठ की ओर से शादी के दौरान हुए 172 क्विंटल कूड़े को जोगीधारा कूड़ा डंपिंग जोन में डाला गया।

अब हाईकोर्ट ने नगर पालिका जोशीमठ को शादी के दौरान हुए कूड़े को नगर निगम देहरादून के डंपिंग जोन शीशमबाड़ा में डालने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर दो ट्रकों में 140 क्विंटल कूड़ा देहरादून भेज दिया गया है। जबकि एक माह लंबा वक्त गुजरने के बाद करीब 32 कंतल कूड़ा सड़ चुका है।

Share This Article