देहरादून : बीती रात उत्तराखंड में बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया। वहीं अभी इससे राहत मिलने वाली नहीं है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 17 और 18 अगस्त को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 17 और 18 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने खासतौर पर पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल जिलों में भारी से भारी बारिश यानी की रेड अलर्ट जारी किया है। इसीके साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अुसार अगले 48 से 72 घंटे भारी पड़ने वाले हैं लिहाजा सब को सतर्क और सुरक्षित रहने की जरुरत है। अलर्ट को देखते हुए प्रदेशवासियों को सुरक्षित औऱ सतर्क रहने की जरुरत है।