highlightUdham Singh Nagar

घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, AE, JE, लाइनमैन समेत 9 कर्मचारियों पर मुकदमा

breaking uttrakhand newsबाजपुर: बाजपुर में कोर्ट के दखल के बाद एक बड़ा मामला सामने आया है। ऊर्जा निगम के एई, जेई, लाइनमैन समेत नौ कर्मचारियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ लूट, गाली गलौच, मारपीट और धमकी देने के की धराएं भी लगाई गई हैं। ऊर्जा निगम इसके पीछे बिजली चोरी रोकने गई टीमी को फंसाने की बात बता रहा है।

जनकारी के अनुसार 18 अक्तूबर को ऊर्जा निगम के एई राजेश कुमार, जेई धीरज सैनी, लाइनमैन संतोष और छह अन्य लोगों ने गांव बिराहा फार्म निवासी एक महिला के घर में घुसकर गाली गलौच, मारपीट, दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 452, 504, 506, 354, 376, 511, 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

हालांकि इस मामले में ऊर्जा निगम का कहना है कि 18 अक्तूबर को बिराहा फार्म में बिजली चोरी मामले को लेकर ऊर्जा निगम की टीम को बंधक बनाकर अभद्रता की गई थी। इस मामले में एसडीओ की ओर से पूर्व में पुलिस टीम को बंधक बनाने का मुकदमा बाजपुर कोतवाली में दर्ज कराया जा चुका है।

Back to top button