highlightUdham Singh Nagar

मारपीट मामले की जांच करने पहुंचे सिपाहियों पर डंडों से हमला, एक की हालत गंभीर

corona virus uttrakhandऊधमसिंह नगर : जिले के बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी में मारपीट की शिकायत पर जांच करने पहुंचे दो सिपाहियों को घेरकर लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। हमले में  सिपाही ज्ञान सिंह की हालत गंभीर हो गई। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाल  एनबी भट्ट ने बताया कि एक शिकायत पर पुलिस कर्मी सुल्तानपुर पट्टी की बिहार बस्ती में गये थे।इस दौरान लोगों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया, जिसमें ज्ञान सिंह सिपाही का सिर फट गया। जबकि सुबोध शर्मा घायल हो गया। दोनों को काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में छह नामजद हैं और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी घर से फरार हैं। उन्होंने बताया कि सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button