
एक ओर जहां पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है औऱ पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तो वहीं ऐसे में भगवान बने डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग का हर वो कर्मी जो दिन रात मरीज को बचाने और देश सेवा करने में लगे हैं. लेकिन देश के कई इलाकों से शर्मसार कर देने वाले मामले सामने आए हैं। जिसने देश को शर्मसार किया। जहां एक ओर दिन रात के खिलाफ जंग में हमारे स्वास्थ्यकर्मी खुद को खतरे में डालकर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. इसके बावजूद, उनके साथ बदसलूकी की जा रही है।
जी हां ताजा मामला दिल्ली का है. यहां घर का सामान खरीदने निकलीं सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टरों से बदसलूकी और मारपीट की गई. मारपीट करने वाले शख्स ने ये आरोप लगाते हुए पीटा औऱ बदसलूकी की कि ये दोनों महिला डॉक्टरों की वजह से पूरे शहर में कोरोना फैल जाएगा. साथ ही दोनों पर हाथ भी उठाया. इन डॉक्टरों ने अपने साथ हुई इस बदसलूकी की कहानी भी सुनाई है.