Haridwarhighlight

बसपा नेता पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला, पोलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के नेता योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

बसपा नेता पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला

घटना शुक्रवार देर शाम की है। बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बेलडा गांव के पास बसपा नेता योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें आरोपी योगेश प्रमुख पर जानलेवा हमला करते हुए साफ नजर आ रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस ने किया दो आरोपियों को अरेस्ट

आरोपियों की पहचान सुमित पुत्र पप्पू और राजन पुत्र पप्पू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मखदूमपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाठी डंडे भी बरामद कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के घर पर हुआ हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की दो राउंड फायरिंग

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button