Big News : उत्तराखंड के एटीएम हैकर्स गिरफ्तार, अब तक करोड़ों की रकम ATM हैक कर हड़पी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के एटीएम हैकर्स गिरफ्तार, अब तक करोड़ों की रकम ATM हैक कर हड़पी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

रुद्रपुर : अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर हैकिंग के माध्यम से एटीएम मशीनों से रकम उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आज सुबह  पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अपने कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में हैकिंग के माध्यम से एटीएम से रकम निकालकर बैंकों को भारी चूना लगाया जा रहा है, जिसके बाद कोतवाल सदर कैलाश चंद्र भट्ट की अगुवाई में पुलिस की कई टीमें खुलासे के लिये लगाई गई।

कप्तान के मुताबिक बीते रोज मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने ब्लॉक रोड पर कार संख्या यूपी 44 एएफ 8338 में सवार पांच संदिग्ध लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया।पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि वे अपने संबंधियों के एटीएम कार्ड को इकट्ठा कर अलग अलग शहरों में जाते थे और एटीएम से रकम निकालने की प्रक्रिया शुरू करते थे।बताया कि जैसे ही मशीन से निकासी शुरू होती थी तभी वे लोग कैंसिल का बटन दबा देते थे जिससे रकम अकाउंट में तो वापस चली जाती थी लेकिन नकदी मशीन से बाहर आ जाती थी।

पकड़े गए अभियुक्तों के मुताबिक अभी तक वे तकरीबन एक करोड़ से अधिक की रकम मशीनों को हैक करके हड़प चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने उनके तीन अन्य साथियों को काशीपुर मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से दो मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया।पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम पता कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया।

Share This Article