
बताया गया है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद रोड़वेज की बसों को भी इस टनल के माध्यम से सैनिटाइज कर रुट पर भेजा जाएगा। आपको बता दे कोरोना के डंक से बचने के लिए स्वस्थ्य विभाग और निकायों द्वारा लगातार क्षेत्रों में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है साथ ही लोगो से भी अपील की जा रही है कि वह अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ़ करे।
वहीं, रुड़की के कारोबारी विश्वकर्मा और सुमित कश्यप द्वारा स्थापित सैनीटाइजर टनल कोरोना की जंग में कॉफी लाभदायक साबित होगी। कारोबारी ने इस टनल को अपने निजी खर्चे पर तैयार किया है और देशहित में इसे रुड़की के रोड़वेज बस अड्डे पर लगाया है। इस टनल के माध्यम से यहां से गुजरने वाले तमाम वाहन सैनिटाइज होंगे और कोरोना को हराने में मददगार साबित होंगे। कारोबारी ने बताया कोरोना संकट की घड़ी में हर कोई योगदान दे रहा है. उनकी तरफ़ से भी देशहित में ये छोटी सी पहल की गई है।