
रुड़की: रुड़की में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तीबयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। प्रह्लादपुर में खाना खाने के बाद पांच सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। अन्य परिजनों ने पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया। खानपुर ब्लॉक के प्रह्लादपुर गांव में नफीस के परिवार ने रात के खाने में काली उड़द की दाल और रोटी खाई थी।
खाना खाने के आधे घंटे बाद नफीस की मां, पत्नी, दो बेटों और और बेटी को घबराहट होने लगी और चक्कर आने शुरू हो गए। तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिवार के अन्य लोग उनको लेकर गोवर्धनपुर के एक डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टरोेें ने रईसा व नदीम को तो दवाइयों देकर घर भेज दिया, जबकि बाकी के तीनों की हालत गंभीर बताकर उन्हें लक्सर के सरकारी अस्पताल भेज दिया। परिजनों के मुताबिक सरकारी अस्पताल में तीनों सदस्यों को दवाइयां देकर घर भेज दिया।