काशीपुर: उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी एफआईआर लिखी गई है। इस एफआईआर के बाद एमपी मेमोरियल अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। केस में हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संतोष श्रीवास्तव और अन्य के खिलाफ विभिन्नन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड अटल आयुष्मान के अधिशासी सहायक धनेश चंद्र की तहरीर पर की है। आरोप है कि अस्पताल में आईसीयू बेड पर क्षमता से दोगुना रोगी भर्ती करना दर्शाया गया और एक दिन में मरीज का दो बार डायलिसिस कर दिया गया।
इस एफआईआर को लिखने में एमपी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संतोष श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को सात दिन लग गए। एफआईआर की कार्बन कॉपी जांच के लिए विवेचनाधिकारी को सौंपी जाएगी