देहरादून: अस्थाई राजधानी देहरादून में दून अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यूं समझइये कि इस अस्पताल में केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड से लगे हिस्सों के मरीज भी आते हैं। स्वास्थ्य विभाग खुद मुख्यमंत्री संभाल रहे हैं। बावजूद इसके दून अस्पताल में पहुंचे के बाद भी महिला का प्रसव अस्पताल के गेट के बाहर हो गया। परिजन डाॅक्टर को ढूंढते रहे, लेकिन डाॅक्ट नहीं मिला।
दून महिला अस्पताल में बालावाला क्षेत्र की एक महिला ने अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दे दिया। चिकित्सक अपनी गलती मामने के बजाय ये तर्क दे रहे हैं कि प्रसव पीड़ा होने पर महिला देरी से अस्पताल पहुंचीं थी। उनकी और बच्चे की हालत अब ठीक है। बालावाला से वाहन से उतारते वक्त ही गेट पर ही उनकी डिलिवरी हो गई। गेट पर डिलिवरी होने से अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। महिला को नर्सिंग स्टाफ तुरंत लेबर रूम ले गया। चिकित्सा अधीक्षक टम्टा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा की इस तरह की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। लेकिन, अब सीधे कारवाई की जाएगी।