कोरोना ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है जो की कम होने का नाम नहीं ले रही। कोरोना से अभ तक दुनियाभर में 9000 से ज्यादा लोगोंं की मौत हो गई। बात करें भारत की भारत में 29 की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमित है
वहीं केरल में कोरोना का कहर जारी है. इस कारण केरल के कई इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं. दूसरी तरफ केरल के एक शख्स ने हाईकोर्ट में एक अजीबो-गरीब याचिका दायर की है जिसके चलते उस पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
भीड़ से बचने के लिए कोर्ट से होम डिलीवरी की मांग
दरअसल, इस शख्स का नाम ज्योतिष है जिसने कोरोना के चलते शराब की दुकानों में भीड़ से बचने के लिए कोर्ट से होम डिलीवरी की मांग की है. याचिकाकर्ता का कहना था कोरोना के मद्देनजर शराब की दुकानों में लगने वाली भीड़ से बचने के लिए शराब की होम डिलीवरी की जानी चाहिए ताकि किसी के सम्पर्क में आने से बचा जा सके. दूसरी तरफ याचिकाकर्ता की इस मांग पर हाईकोर्ट नाराज हो गया है. कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए याचिका को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि याचिका डालने वाले पर 50 हज़ार रुपए का जुर्माना भी ठोका