गैरसैंण में 13 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए ।
- Advertisement -
सीमित कर्मचारियों में होगा आयोजन
व्यवस्थाएं ठीक तरह से हो इसके मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में फैसला लिया की इस बार विधानसभा में सीमित कर्मचारियों के साथ ही गैरसैंण में सत्र को आयोजन किया जाएगा। बता दे इस बार विधानसभा सत्र के दौरान 50 से 60 कर्मचारी ही मौजूद रह सकेंगे। वहीं गैरसैंण में मंत्रियों, अधिकारियों और विधायकों के लाइजनिंग अफसर और नोडल अधिकारी भी साथ में नहीं जा सकेंगे।
विधायकों के द्वारा लगाए गए 586 सवाल
विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी का कहना है कि विधायकों के द्वारा 586 सवाल अब तक लगाए गए हैं, उम्मीद है कि गैरसैंण में बेहतर तरीके और सिमित लोगों में बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट पर सभी विधायक अपनी राय रखें।