Nainitalhighlight

हल्द्वानी पहुंची विधानसभा अध्यक्ष, अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करने पर दिखी नाराज

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचकर काठगोदाम स्थित शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर पौधारोपण किया. इस दौरान वह अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करने पर नाराज नजर आई.

अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करने पर दिखी नाराज

मीडिया से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने कहा कि विधानसभा से भी अधिकारियों को पूर्व में निर्देश जारी किए गए थे कि सांसद और विधायक से लेकर ग्राम प्रधान तक सभी का सम्मान किया जाए. लेकिन अधिकारी इन बातों को नहीं सुन रहे हैं.

जनप्रतिनिधि और जनता की बात सुनने के लिए बैठे हैं अधिकारी : विस अध्यक्ष

ऋतू खंडूरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि और जनता की बात सुनने के लिए ही अधिकारी बैठे हैं. जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को लेकर अधिकारियों के पास आते हैं. ऐसे में उनकी समस्याओं को सुनकर सरलता से उनका समाधान करना चाहिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button