गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के निधन के बाद उपजे सियासी हालात के बीच सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ बीजेपी नेता और विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और सहयोगी दलों की रातभर चली बातचीत के बाद प्रमोद सावंत सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरे जिसके बाद उन्हें सीएम बनाया गया.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार बीजेपी ने गोवा के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है. प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे. सावंत अभी गोवा विधानसभा के स्पीकर हैं. दोपहर 3 बजे वह सीएम पद की शपथ लेंगे.
आपको बता दें प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं जबकि, विश्वजीत राणे मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे. वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.