DehradunBig News

देहरादून में 18 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें सुबह 11 बजे से विधानसभा देहरादून में सत्र शुरू होगा.

Assembly session will begin from February 18 in Dehradun

देहरादून में 18 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र

विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है. 18 फरवरी को सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया था कि बजट सत्र 2025-26 देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा.

महत्वपूर्ण सुझावों को किया है बजट में शामिल : मंत्री

बता दें 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच बजट सत्र आयोजित होगा. मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button