देहरादून- विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही सदन में शुरू हुई. सबसे पहले संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय के आकस्मिक निधन के चलते शोक का प्रस्ताव लेकर आए. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय के आकस्मिक निधन पर दुःख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही सदन में दूसरा शोक प्रस्ताव लाया गया औऱ संत सत्यमित्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि दी गई. सदन में दो मिनट के मौन के बाद सदन की कारवाई शरू हुई.
वहीं सदन में दो शोक प्रस्ताव और दो मिनट के मौन के बाद हंगामा शुरु हुआ. विपक्ष ने कई मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरा. प्रश्न काल से पहले ही स्टिंग मामले पर सदन में हंगामा हुआ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
उपनेता विपक्ष करण महरा ने संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक पर साधा निशाना
वहीं उपनेता विपक्ष करण महरा ने संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक पर निशाना साधा औऱ कहा- सदन में दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत जी की कमी खल रही है.
कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर किया हंगामा
जिसके बाद विपक्ष का हंगामा शुरु हुआ. कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया. जिसके बाद हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने 12 बजकर 20 तक के लिए सदन स्थगित किया. वहीं 12.20 पर फिर से सदन की कार्यवाही शुरु हुई. और विपक्ष ने फिर हंगामा किया जिसके बाद विधानसभा सत्र अनिश्चित काल के स्थगित किया गया.