देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरु हो रहा है जो की 27 अगस्त तके चलेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी के लिए नेता सदन के तौर पर यह पहला सत्र होगा। और साथ ही कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के लिए भी यह पहला सत्र है जब वो नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अदा करेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक विधायी विभाग के प्रस्ताव के तहत सत्र 27 अगस्त तक आहूत होगा।
वहीं बता दें कि 23 अगस्त से शुरु हो रहा विधानसभा सत्र हंगामेदार हो सकता है। चुनावी साल होने के वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दों को उठाएंगे। विपक्ष भी सरकार की घेराबंदी करेगा।