UttarakhandBig News

विधानसभा मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अनुपूरक बजट में 11 विधेयक पारित

उत्तराखंड विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। तीन दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के हंगामे के बीच 11321 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया गया। अनुपूरक बजट में विधेयक समेत 11 विधेयक ध्वनिमत से पारित कराए। बता दें विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार देर रात तक चली।

विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र पांच सितंबर को शुरू हुआ था। सत्र में विधानसभा सचिवालय को 626 प्रश्न प्राप्त हुए थे। इस दौरान 10 अल्पसूचित प्रश्नों में से तीन, 182 तारांकित प्रश्नों से 28 और 392 आतारांकित प्रश्नों में से 66 का उत्तर दिया गया। सत्र के दौरान नियम 300 की 42 सूचनाएं प्राप्त हुई। इनमें से सात स्वीकृत की गई और 23 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई।

ये विधेयक हुए पारित

  • उत्तराखंड सड़क संरचना सुरक्षा संशोधन विधेयक
  • वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी
  • विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
  • उत्तराखंड संयुक्त प्रांतीय रक्षक दल अधिनियम संशोधन विधेयक
  • उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम संशोधन विधेयक
  • उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक
  • उत्तराखंड निवेश और आधारित संरचना विकास एवं विनियमन विधेयक
  • उत्तराखंड निरसन विधेयक
  • उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान संशोधन विधेयक
  • राज्य विश्वविद्यालय विधेयक
  • उत्तराखंड उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम संशोधन विधेयक
  • उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button