एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया। बल्लेबाजी में के एल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तो वहीं गेंद से कुलदीप ने अपना जादू दिखाया। जिसके वजह से वनडे में भारत ने पाकिस्तान बहुत बड़े मार्जिन से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
रोहित-शुभमन का धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। ओपनिंग करने उतरे शुभमण गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को धो डाला। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई।
दोनों ही ओपनर्स ने हाफ सेंचुरी जड़ी। जहां कप्तान ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए। तो वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। टीम दो विकेट खोकर टोटल 147 रन बना चुकी थी।
राहुल-कोहली की शतकीय पारी
रोहित और शुभमण के आउट होने के बाद क्रीज़ पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद थे। जिसके बाद मैच में बारिश होने के कारण मैच रेड हो गया और रिज़र्व डे से कंटिन्यू हुआ। काफी समय बाद ग्राउंड पर वापसी कर रहे के एल राहुल ने क्रिकेट प्रेमियों को अपने कमबैक से निराश नहीं किया।
इसके साथ ही किंग कोहली ने भी जबरदस्त पारी खेली। दोनों के बीच रिकॉर्ड नाबाद 233 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को खूब धोया। जहां कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए। तो वहीं के एल राहुल ने भी 111 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी वजह से भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया।
सस्ते में लौटे बाबर और रिजवान
भारत की पारी के बाद 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के इमाम काफी जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान बाबर आजम भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
पाकिस्तान के दो घातक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने टिकने का मौका ही नहीं दिया। बाबर का विकेट जहां हार्दिक पंड्या ने लिया तो वहीं रिजवान को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कुलदीप के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने
भारतीय टीम में गेंदबाजों में सबसे ज्यादा कुलदीप यादव चमके। उनकी फिरकी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज जयादा देर टिक न पाए। कुलदीप ने आठ ओवर में मात्र 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। कुलदीप की गेंदबाजी भारतीय टीम की एक तरफा जीत का कारण बनी।
जिसकी वजह से टीम इतने बड़े मार्जिन से जीत गई। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज हार्दिक पंड्या और बुमराह ने भी पाकिस्तान के खिलाडियों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। जिसकी वजह से पाकिस्तान 128 रन ही बना सकी।