highlightNational

कटा हाथ लिए खुद ही स्कूटी से अस्पताल के लिए निकले ASI, 7 गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsपटियाला में निहंग सिखों के हमले की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वारियर्स कहलायी जाने वाली पुलिस पर निहंगो ने हमला किया, जिसमे एक एएसआई हरजीत सिंह अपनी ड्यूटी निभाते हुए मौत के मूंह में जाने से बचे। जी हां निहंगो ने तलवार से पुलिस टीम पर हमला किया जिसमे एएसआई हरजीत का हाथ कट गया औऱ साथ ही कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं खबर है कि निहंग वहीं गुरुद्वारे में छुप गए जहां पुलिस तैनात है औऱ 7 निहंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

निहंगो ने किया ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एएसआई हरजीत सिंह सुबह पटियाला शहर में लॉकडाउन के मंडी के पास ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं निहंगो का एक झुंड मंडी के पास पहुंचा जहां तैनात हरजीत की टीम ने उनसे पास मांगे। इसके बाद निहंग गुस्सा गए औऱ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया। इस दौरान कुछ लोगों ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया।

वहीं जानकारी मिली है कि गंभीर रुप से घायल पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह ने कुछ लोगों से मदद मांगी औऱ खुद ही अस्पताल के लिए निकले। उन्होंने स्कूटर चालक से मदद मांगी और अस्पताल चलने को कहा। हालांकि बाद में हरजीत को एक ऐम्बुलेंस से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचे हरजीत ने जब चिकित्सकों को अपने कटे हाथ और घटना के बारे में बताया तो सब हक्के बक्के रह गए।

वहीं इसके बाद तुरंत चिकित्सकों ने एएसआई हरजीत की सर्जरी करनी शुरु की औऱ उनके परिवार वालों को सूचित किया। वहीं बताया जा रहा है कि घायल निहंग भी अस्पताल में है जिसका इलाज चल रहा है।

Back to top button