Entertainmenthighlight

Asha Parekh Birthday: लाखों दिलों पर राज करने वाली आज भी है कुंवारी, इस निर्देशक पर हार बैठी थीं दिल

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन अदाकारा की लिस्ट में दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख(Asha Parekh) का नाम भी शामिल है। अपने जमाने में आशा पारेख लाखों दिलों पर राज करती थी। अपने अभिनय और ग्लैमरस अवतार से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज 2 अक्तूबर को अभिनेत्री अपना 81वां जन्मदिन (Asha Parekh Birthday) मना रही है।

अभिनेत्री का फिल्मी करियर काफी सफल रहा। लेकिन उनकी प्रेम कहानी उतनी ही निराशाजनक रही। शादी शुदा इंसान से प्यार कर बैठी आशा ने कभी भी शादी नहीं की। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें जानते है।

Asha Parekh

एक झलक के लिए मरते थे लोग(Asha Parekh Birthday)

2 अक्तूबर 1942 को गुजरात में जन्मी बेहतरीन अदाकारा आशा पारेख(Asha Parekh) गुजराती परिवार से है। उनकी मां मुस्लिम और पिता गुजराती थे। अपने जमाने में वो काफी जानी मानी अभिनेत्री थी।

जिनकी एक झलक देखने के लोग मरते थे। अपने समय में अभिनेत्री सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी। उन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई।

Asha Parekh निर्देशक पर हर बैठी थी दिल

फिल्मी दुनिया में अपार सफलता मिलने के बाद भी उनकी असल जिंदगी काफी अकेली थी। ताउम्र उन्होंने किसी से शादी नहीं की। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत साल 1959 में ‘दिल दे के देखो’ फिल्म से की थी।

asha parekh-nasir

अपनी पहली ही फिल्म के डायरेक्टर को अभिनेत्री ने दिल दे दिया था। शोटिंग के समय उन्हें डायरेक्टर से प्यार हो गया। इस फिल्म को नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था। जिन्होंने ‘फिर वही दिल लाया हूं’, ‘तीसरी मंजिल’ आदि फिल्मों को डायरेक्ट किया है।

बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ में डायरेक्टर का किया जिक्र

आमिर खान के अंकल नासिर हुसैन से अभिनेत्री प्यार कर बैठी थी। दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। इस बात का जिक्र अभिनेत्री ने अपनी बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ में भी किया है। जिसके बाद पूरी दुनिया को उनकी इस प्रेम कहानी के बारे में पता चला।

अपनी बुक लॉन्चिंग के समय भी आशा ने इस बात को कबूला था की नासिर ही थे जिनसे उन्होंने कभी प्यार किया था। हालांकि ताउम्र कुंवारा रहने का अभिनेत्री को कोई अफ़सोस नहीं है। कई इंटरव्यूज में उन्होंने बताया की शादी शायद उनकी किस्मत में ही नहीं थी। साथ ही वो अपने सिंगल जीवन से काफी खुश भी है।

Asha Parekh का फिल्मी करियर

अपने फिल्मी करियर के इतिहास में आशा पारेख ने करीब 95 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया हैं। जिसमें ‘फिर वही दिल लाया हूं’ तीसरी मंजिल’, ‘जब प्यार किसी से होता है’), ‘शिकार’, ‘कारवां’ ‘मेरे सनम’, ‘बहारों के सपने’, ‘कटी पतंग’ और‘ प्यार का मौसम’, जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल है। भारत सरकार ने अभिनेत्री के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित भी किया था। साल 2020 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Back to top button