देहरादून । वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम असनोड़ा का निधन हो गया है। उन्होंने ने आज शाम 4 बजे एम्स ऋषिकेश में आखिरी सांस ली। पुरुषोत्तम असनोड़ा को 12 अप्रैल को गैरसैण में हार्ट अटैक आया था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शोक व्यक्त किया है।
उन्हें दिन पहले गैरसैंण में ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनको हैलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि कल उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ था, लेकिन आज फिर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में प्रदेश भर में शोक की लहर है। लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।