देहरादून- सैनिटरी नैपकिन पर किसी तरह का कर नहीं लगना चाहिए और राज्य में इसको बढ़ावा दिया जाना चाहिए। लिहाजा उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से सैनिटरी नैपकिन को कर के दायरे से बाहर रखने की मांग की है।
इसके लिए सूबे की महिला कल्याण एवं
रेखा ने अपन खत में केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा है कि राज्य में ज्यादातर महिलाएं धनाभाव में जीती हैं और उन्हें सैनिटरी नैपकिन की जरूरत के बारे में जानकारी भी नहीं है। इसलिए अगर सैनिटरी नैपकिन टैक्स फ्री होता है तो पहाड़ की महिलांए इसका ज्यादा इस्तमाल आसानी से कर सकती हैं।