बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। हाल ही में वो एक एड में अपने पिता के साथ नज़र आए थे। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जल्द ही बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। अब इसी विषय में एक अपडेट आ रहा है।
- Advertisement -
आर्यन निर्देशन की ओर अपना कदम रखने जा रहे है। अपने पहले प्रोजेक्ट की शुरुआत वो किसी फिल्म से नहीं बल्कि वेब सीरीज से करने जा रहे है। वो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंडर अपना पहला प्रोजेक्ट बनाएंगे।
वेब सीरीज का करेंगे निर्देशन
पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान ने बताया था की उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वो निर्देशन करियर से इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रिप्ट की फोटो भी पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था एक्शन कहने का वेट नहीं कर सकता।
अब वो समय आ गया है। जब आर्यन बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे। उनकी डायरेक्शन में बनने वाली सीरीज के लिए उनके फंस काफी उत्साहित है।
- Advertisement -
वेब सीरीज का नाम
खबरों की माने तो वेब सीरीज का नाम ‘स्टारडम’ होगा। ये सीरीज छह एपिसोड की होगी। सीरीज को डायरेक्ट करने के अलावा इस सीरीज की कहानी आर्यन ने लिखी है। इस फिल्म की कहानी बिलाल के साथ सह-लेखन आर्यन ने किया है। इस सीरीज की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी उत्साहित है। इस सीरीज को लेकर अभी बाकी अपडेट आनी बाकी है।
ब्रांड के एड का किया निर्देशन
इसके अलावा आर्यन खान ने खुद का कपड़ों का एक ब्रांड बनाया। साथ ही इस ब्रांड के एड का निर्देशन आर्यन खान ने ही किया । इस एड में आर्यन के साथ उनके पिता ने भी अभिनय किया है। एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन ने पिता शाहरुख़ के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया।
उन्होंने बताया की अपने पिता के साथ काम करना बिलकुल भी कठिन नहीं था। वो अपने अनुभव की वजह से सेट में सबका काम आसान कर देते थे।