
जमीन कब्जाने के मामले को लेकर विवादों में घिरे भाजपा विधायक अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने शुक्रवार को देहरादून में डीजीपी (DGP) दीपम सेठ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार पर लगे जमीन कब्जाने के आरोपों से जुड़े मुकदमें में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की है।
जमीन कब्जा विवाद: विधायक अरविंद पांडे ने डीजीपी से मिलकर की लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग
दरअसल अरविंद पांडे का कहना है कि ये मुकदाम सच है या झूठ, इस पर उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। लेकिन उन्होंने दोनों पक्षों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की मां की है। जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने साफ किया कि अगर जांच में उनके परिवार का कोई भी सदस्य दोषी साबित होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब तक मुकदमे के आधार पर उन्हें भूमाफिया माना जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। जिससे सच्चाई सबके सामने आ जाए।