पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है।पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जल रही है लेकिन नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही वाक्या सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
संबित पात्रा के ट्वीट से बवाल
दरअसल मध्यप्रदेस में कांग्रेस के नेता के एक ट्वीट पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने ऐसा ट्वीट किया कि बवाल मच गया है। एमपी सरकार संबित पात्रा के ट्वीट को लेकर गंभीर नजर आ रही है। वहीं एक कांग्रेस नेता ने दिल्ली के एक पुलिस थाने में संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने हैश टैग के साथ #ARRESTSAMBITPATRA का ट्रैंड चलाया है।
एमपी कांग्रेस का ट्वीट
बता दें कि एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था कि आज देश में कांग्रेस सरकार होती तो-हम टेस्ट, उपचार, व्यवस्था, राहत, मदद और तकनीकी में दुनिया में सबसे आगे होते।
संबित पात्रा का ट्वीट
वहीं इस पर रिएक्शन देते संबित पात्रा ने पूर्व प्रधान मंत्रियों पर भी तंज कसा. संबित पात्रा के ट्वीट में कहा कि यदि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस की सरकार होती तो 5000 करोड़ का मास्क घोटाला, 7000 करोड़ का कोरोना टेस्ट किट घोटाला, 20 हजार करोड़ का जवाहर सैनिटाइजर घोटाला और 26 हजार करोड़ का राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला हो जाता. संबित पात्रा ने अपने ट्वीट के साथ पोस्टर भी जारी किए जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल सिंह राजीव गांधी के फोटो को लगाया गया.
इस पूरे मामले को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस भड़क उठी है. दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में पूर्व प्रधानमंत्रियों पर इस तरीके का हवाला देते हुए आर्थिक और सामाजिक मानहानि का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास का कहना है कि सीधे तौर पर कॉन्ग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्रियो का अपमान है जिस पर एफआईआर बनती है.